प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब संडसी ने जीता
प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब संडसी ने जीता
By SAROJ TIWARY |
November 11, 2025 10:09 PM
तीन दिवसीय टूनामेंट का समापन
...
उरीमारी. न्यू बरटोला फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हुआ. फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह विस्थापित नेता सोनाराम मांझी ने किया. विशिष्ट अतिथि में रैयत विस्थापित मोर्चा बरका सयाल क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा, पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली, उप मुखिया रवींद्र सोरेन, पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी, मौजूद थे. फाइनल मैच संडसी बनाम सेनेगढ़ा टीम के बीच खेला गया. पेनाल्टी में संडसी की टीम ने 7-6 से मैच को जीत लिया. अतिथियों ने विजेता व विजेता टीम को पुरस्कृत किया. विजेता टीम (संडसी) को पच्चीस हजार नकद पुरस्कार व बड़ा ट्रॉफी दिया. उप विजेता टीम (सेनेगढ़ा) को बीस हजार का नकद पुरस्कार व छोटा ट्रॉफी दिया. तीसरा पुरस्कार छापार जूनियर की टीम को सात हजार रुपये का नगद पुरस्कार, चौथा पुरस्कार कुरबीज टीम की सात हजार का नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया. टूर्नामेंट के दौरान न्यू बरटोला की बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा. बेहतर कार्यक्रम करने वाली बच्चियों की टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है