भाजपा जिला इकाई ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकाली पदयात्रा

भाजपा जिला इकाई ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकाली पदयात्रा

By SAROJ TIWARY | October 31, 2025 9:39 PM

रामगढ़. भाजपा जिला इकाई, रामगढ़ के तत्वावधान में एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पदयात्रा निकाली गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि हमलोग भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर पदयात्रा निकाल कर उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी स्मृति सदैव देश को अखंड भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रेरित करती रहेगी. संपूर्ण देश जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है. उनका संपूर्ण जीवन देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा व दृढ़ संकल्प का अनुपम उदाहरण है. जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में सुबह आठ बजे अनुमंडल कार्यालय के समीप से सुभाष चौक तक पदयात्रा किया गया. इस पदयात्रा में महेंद्र प्रजापति, विजय जायसवाल, दिलीप सिंह, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, राजीव जायसवाल, राजीव पामदत्त, कुश श्रीवास्तव, धनंजय कुमार पुटूस, सुरजीत कुमार छाबड़ा, शिव कुमार महतो, मनोज सिंह, दीपक सोनकर, मणिशंकर ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुशांत पांडेय, सत्यजीत सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, अमित ठाकुर, गौतम महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है