दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजय कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने अपने पति सहित सास ससुर, जेठ, गोतिनी व ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar | July 20, 2020 6:00 AM

घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजय कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने अपने पति सहित सास ससुर, जेठ, गोतिनी व ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में वेस्ट बोकारो ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि हमारी शादी तीन वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी.

शादी के कुछ दिन बाद से ही हमें ससुराल में पति सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. मारपीट के साथ -साथ हमें आत्महत्या के लिए उकसाया जाने लगा. मेरे दो साल के बच्चे को भी मारने की धमकी दी जाने लगी. किसी भी पड़ोसी से बात करने पर प्रतिबंध लगाया जाने लगा.15 जुलाई को मेरे पति ने मुझे मारने की कोशिश की.

बच्चे को लेकर भाग कर जान बचायी.इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले पति संजय फरार हो गया. इसके बाद हम अपने भाई के साथ मायके चले गये. यहां भी उनलोगों ने मारपीट करने का प्रयास किया. प्राथमिकी में पति संजय कुमार, ससुर चेतलाल महतो, सास ओमिया देवी,जेठ अजय कुमार, गोतनी ममता देवी,नंदोई जागेश्वर महतो, ननद मीना देवी के नाम हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version