दामोदर में कूद कर आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाया

दामोदर में कूद कर आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाया

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 8:42 PM

रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर नाबालिग किशोरी ने दामोदर नद में कूद कर आत्महत्या की कोशिश की. वह अपने घर से किसी बात से परेशान होकर दामोदर पुल पहुंची और दामोदर में छलांग लगा दी. इसी दौरान नदी में स्नान कर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने युवती को डूबते देखा और युवती को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद उसे रामगढ़ थाना को सौंप दिया गया. रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने घटना की सूचना युवती के परिजनों को दी. परिजन रामगढ़ थाना पहुंचे. बाल संरक्षण इकाई, रामगढ़ को भी इसकी सूचना दी गयी. बाद में काउंसेलिंग के बाद बाल संरक्षण इकाई, रामगढ़ के निर्देश पर पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने जान बचानेवाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है