:::पटेल चौक आरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
:::पटेल चौक आरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कुजू. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पटेल समिति आरा कांटा ने पटेल चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो व विशिष्ट अतिथि सीसीएल कुजू महाप्रबंधक आरके सिन्हा थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया था. इसके कारण ही आज हमारा देश विश्व स्तर पर स्थापित है. उन्होंने पटेल समिति को आश्वासन दिया कि अगले वर्ष पटेल जयंती में पटेल चौक पर स्थायी रूप से स्टेज बनाने के साथ पूरा कैंपस परिसर में पेवर्स ब्लॉक लगाया जायेगा. उन्होंने जीएम आरके सिन्हा से भी सहयोग करने की बात कही. फ्रेशर ग्रुप रामगढ़ के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर संतोष कुमार महतो, रोहन महतो, पारस महतो, चित्तरंजन महतो, देवेंद्र शर्मा, प्रकाश महतो, गिरधारी महतो, सुनील महतो, अमित महतो, बिनोद महतो, अनिल महतो, सुनील महतो, अभय कुमार, पवन कुमार, कामेश्वर महतो, सकलदीप महतो, दीपेंद्र कुमार, बिनोद महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
