चैनुपर में कोरोना मरीज पांच दिन पहले मिला, नहीं आयी जांच टीम

चैनुपर में कोरोना मरीज पांच दिन पहले मिला, नहीं आयी जांच टीम

By Prabhat Khabar | July 14, 2020 11:55 PM

गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड के चैनपुर गांव का एक प्रवासी मजदूर पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसे इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. गांव के जिस टोला में संक्रमित मरीज मिला है, उसके संपर्क में आने वाले लगभग 100 लोगों की सूची तैयार की गयी है. अभी तक उनकी जांच नहीं की गयी है. एहतियात के तौर पर सिर्फ टोला के लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया है. संक्रमित व्यक्ति के परिवार वालों को घर में कैद कर दिया गया है.

जनवितरण प्रणाली की दुकान से उसके परिवार को अनाज दिलाया गया है. जांच की बात हर दिन हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम हजारीबाग से यहां नहीं आ रही है. इससे गांव वाले परेशान हैं. गांव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है. चैनपुर गांव के काली टोला में संक्रमित व्यक्ति मिला है. टोला के लोग खुलेआम खेतीबारी कर रहे हैं. यहां के कई लोग इधर-उधर भी घूम रहे हैं.

हेसालौंग गांव में बंद कराया गया बाजार : हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके कारण प्रखंड मुख्यालय, गिद्दी थाना सहित कई जगहों पर सावधानी बरती जा रही है. हेसालौंग गांव के लोगों ने इसके मद्देनजर गांव में बाजार नहीं लगने दिया. कोरोना का डर लोगों में एक बार फिर दिख रहा है.

हालांकि, कई जगहों पर लोग बेपरवाह दिख रहे हैं. डाड़ी बीडीओ राजश्री ललिता बाखला व गिद्दी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने लोगों से मास्क पहने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version