अनुबंधित चिकित्सा कर्मी व आयुष चिकित्सक हड़ताल पर

अनुबंधित चिकित्सा कर्मी व आयुष चिकित्सक हड़ताल पर

By Prabhat Khabar | August 5, 2020 11:25 PM

पतरातू : झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मचारी संघ, आयुष चिकित्सक संघ, झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम व जीएनएम संघ के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू के पारा चिकित्सा कर्मचारी व आयुष चिकित्सकों ने बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. हड़ताल के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पारा चिकित्सक कर्मचारी व आयुष चिकित्सकों ने धरना दिया.

माैके पर आयुष चिकित्सक डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती है, तब तक हड़ताल पर रहेंगे.

पारा मेडिकल कर्मियों का समायोजन करने, कोविड-19 का कार्य करने वाले कर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने, समान कार्य के लिए समान वेतन का भुगतान करने, आकस्मिक मृत्यु होने पर जीवन बीमा का लाभ देने की मांग की गयी है.

मौके पर डॉ रीतू राज सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, डॉ वी पासवान, डॉ पल्लवी झा, विवेक कुमार भंडारी, विजय कुमार, जितेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, प्रदीप, इरशाद अहमद, सामदेव, सुधा रानी, रेखा चौधरी, रिंकी देवी, चिंता, पूनम, लक्ष्मी, सरिता, शांति हेमलता, ममता, सरोज तिग्गा, अलका उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version