छठ पूजा करने घाट गया था परिवार, चोरों ने उड़ाये लाखों के जेवरात और नकद

छठ पूजा करने घाट गया था परिवार, चोरों ने उड़ाये लाखों के जेवरात और नकद

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 8:46 PM

:::रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोंढ़ में चोरी की बड़ी वारदात, जांच में जुटी पुलिस चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोंढ़ गांव में सोमवार की शाम चोरों ने उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जब घर के लोग छठ घाट पर पूजा करने गये थे. बताया जाता है कि सोंढ़ निवासी अरुण कुमार शर्मा का परिवार छठ महापर्व के लिए घाट गया था. इसी बीच, चोरों ने घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखे अलमीरा को तोड़ दिया. अलमीरा में रखे लाखों के मंगलसूत्र, कानबाली, पायल, अंगूठी सहित सोना-चांदी के जेवर और नकद लेकर फरार हो गये. अनुमान है कि चोरी की यह वारदात महज एक घंटे के भीतर पूरी कर ली गयी है. परिवार के सदस्य जब पूजा संपन्न कर घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. कमरे के सामान बिखरे पड़े हैं. गौरतलब हो कि अरुण कुमार शर्मा चितरपुर रजरप्पा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ और जांच की. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उधर, ग्रामीणों ने कहा कि छठ पर्व के दौरान अधिकतर घरों में ताला लगे रहता है. इससे चोर सक्रिय हो जाते हैं. चोरी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है