उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ

उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 8:45 PM

::::भगवान शिव व नंदी की प्रतिमा लोगों को कर रही थी आकर्षित भुरकुंडा. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. अर्घ देने के लिए हजारों की संख्या में छठव्रती व श्रद्धालु भुरकुंडा के नलकारी नदी घाट, रिवर साइड दामोदर छठ घाट, दोमुहानी छठ घाट, सौंदा बस्ती तालाब पर जुटे थे. इससे पूर्व, सोमवार की शाम को छठव्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों पर सूर्य का उपासना करते हुए अर्घ दिया. पूरा वातावरण छठमय बना रहा. नलकारी नदी घाट पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ी. यहां घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. नदी में भगवान शिव व नंदी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. लोगों ने नदी किनारे स्थित छठ मइया मंदिर व सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की. छठ को लेकर सभी प्रमुख रास्तों को भी लाइट लगा कर सजाया गया था. दूसरी ओर, क्षेत्र की विभिन्न छठ पूजा समितियों व सामाजिक संस्थाओं ने छठ व्रतियों के बीच फल, पूजन सामग्री, दूध का वितरण किया. छठ घाट पर भी लोगों की सुविधा का इंतजाम किया था. छठ घाट के समीप झारखंड नवयुवक संघर्ष समिति ने सामग्री का वितरण किया. इस कार्य में समिति के संरक्षक मनोज कुमार सिंह, दीपक कुमार, अध्यक्ष किशुन नायक, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार आलोक, सचिव दुर्विजय राजभर, कोषाध्यक्ष राजन राउत, पवन सोनी, सत्यनारायण ठाकुर, जितेंद्र सिंह, बबलू साव, बैजनाथ कुमार, रंग बहादुर सिंह, अजय साहू, मुकेश राउत, सोनू ठाकुर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है