बिजली के पोल व बंद फैक्ट्री से केबल की चोरी की शिकायत मिलने पर टीम का गठन

गिरोह के छह अभियुक्त गिरफ्तार, तांबे के तार बरामद

By SAROJ TIWARY | November 1, 2025 10:50 PM

गिरोह के छह अभियुक्त गिरफ्तार, तांबे के तार बरामद रामगढ़. पुलिस को बिजली के पोल और बंद फैक्ट्री से केबल की लगातार हो रही चोरी की शिकायत मिल रही थी. इसके लिए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने 31 अक्तूबर की रात में गोला के सुतरी में छापामारी कर छह लोगों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का खुलासा किया है. इसकी जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अजय कुमार ने पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोला के सुतरी में कुछ लोग बिजली के पोल में लगे केबल के तार को काट कर वैन से खरीद-बिक्री के लिए रामगढ़ की ओर जानेवाले हैं. अलग-अलग टीम ने विभिन्न मार्गों पर छापामारी की. इस दौरान गोला के मुरपा झरियागढ़ा पुल के समीप वैन (जेएच07डी-0662) को रोका गया. वैन पर स्कूल वैन लिखा हुआ था. इसमें चार लोग बैठे थे. वाहन की जांच में सीट के पीछे से 120 किलो केबल बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने वैन के पीछे आ रही एक बाइक (जेएच24जे-5722) पर सवार दो लोगों को भी रोका. वैन व बाइक पर सवार युवकों ने बताया कि सुरेंद्र चौधरी चोरी के केबल तार को खरीदते और बेचते हैं. एसपी ने बताया कि छह लोगों में मुरपा गोला निवासी कौलेश्वर यादव उर्फ रेगा, कोरांबे गोला निवासी नितेश कुमार महतो, कोरांबे निवासी अबुध महतो उर्फ छोटू महतो, मुरपा कुल्ही निवासी तसौवर अंसारी, कोरांबे गोला निवासी अमर कुमार दांगी, पारसोतिया कुशवाहा धर्मशाला निवासी सुरेंद्र चौधरी हैं. सुरेंद्र चौधरी पर गोला थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने बरामद किया है तांबा का केबल : पुलिस ने 120 किलो तांबा केबल बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों में है. पुलिस इन लोगों के पास से एक वैन व बाइक को भी जब्त किया है. वैन पर स्कूल वैन लिखा हुआ है. इन लोगों ने वैन को किराया पर लिया है. इसका उपयाेग केबल चोरी के लिए होता था. लोगों ने मेन लाइन केबल तार को काट कर चोरी कर बेचने में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. छापामारी टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, गोला के पुअनि सह थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि स्वामी रंजन ओझा, पुअनि कुमार प्रभात रंजन, सअनि बहादुर महतो, सअनि तहसीन अहमद, पैथर मोबाइल दस्ता व गोला थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है