कैंप लगाकर रैयतों के मामले का जल्द समाधान करें : डीसी

कैंप लगाकर रैयतों के मामले का जल्द समाधान करें : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:19 PM

रामगढ़. मांडू प्रखंड की कोतरे, बसंतपुर, पंचमो कोल परियोजना को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. इसमें एसपी अजय कुमार भी शामिल हुए. कोतरे, बसंतपुर, पंचमो कोल परियोजना के पदाधिकारी ने परियोजना की जानकारी दी. इसमें प्लॉट संख्या 31 पर भूमि पूजन कर उत्खनन कार्य प्रारंभ करने की बात कही. उपायुक्त ने वर्ष वार गैरमजरूआ खास जंगल व अन्य पर नियम संगत कार्रवाई का निर्देश दिया. कोतरे, बसंतपुर, पंचमो कोल परियोजना के पांच वर्षों के प्लान की समीक्षा की गयी. इसमें कहा गया कि वर्ष 2025-26 के लिए कुल रकबा 116.13 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी में से 51.92 एकड़ भूमि का प्लान निर्गत है. शेष 64.21 एकड़ का आवेदन मांडू सीओ के पास लंबित है. दस्तावेजों की जांच कर दस्तावेज सही होने पर एक सप्ताह में निर्गत करने का निर्देश दिया. वर्ष 2026-27 वर्ष से लेकर 2029-30 तक का प्लान बताया गया. उपायुक्त ने चार वर्षों में से एक-एक वर्ष का शत- प्रतिशत स्टेटमेंट निर्गत करने को कहा. बैठक में सीसीएल व एमडीओ से ग्रामीणों से प्राप्त स्टेटमेंट के अनुसार नौकरी व मुआवजा के लिए विशेष कैंप लगाकर निपटारा करने को कहा गया. सीसीएल कोतरे, बंसतपुर, पचमो परियोजना के अंतर्गत मौजा कोतरे, बसंतपुर व पचंडा के तहत कुल रकबा 59.91 एकड़ रैयती भूमि में 11.105 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट निर्गत है. मांडू सीओ को शेष 48.805 एकड़ भूमि के स्टेटमेंट के लिए संबंधित रैयतों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में एसी, एसडीओ, एलआरडीसी, प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है