केबल चोरी मामले में एक दर्जन लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी

केबल चोरी मामले में एक दर्जन लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी

By SAROJ TIWARY | October 31, 2025 9:47 PM

गोला. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत केबल चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई की है. गोला पुलिस ने छापेमारी कर एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से थाने में पूछताछ की जा रही है. बीते कुछ दिन से गोला, कोरांबे, सुतरी, मुरपा व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति के लिए लगाये गये केबल तारों की चोरी की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मारुति कार भी जब्त की है. इसका इस्तेमाल चोरी के केबल लाने में किया जाता था. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने संदिग्धों को पकड़ा है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि आरोपितों का एक संगठित गिरोह लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है