यूनियन ने किया रेल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
यूनियन ने किया रेल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
बरकाकाना. इसीआरकेयू के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह से मुलाकात कर रेल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने डीटीएम को बताया कि बरकाकाना स्टेशन से अपनी यात्रा की शुरुआत व समापन करने के लिए रेल क्षेत्र में रोजाना रेल यात्रियों का आवागमन होता है. स्टेशन व आस-पास के रेल डिपो में भी रेलकर्मियों का आना -जाना रहता है. सड़क पर वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण कई बार दुर्घटना भी होती है. ऐसे में रेल कर्मियों व रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बरकाकाना स्टेशन चौक, कंट्रोल कार्यालय समेत अन्य उचित जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. डीटीएम श्री सिंह ने सकारात्मक पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
