डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

By SAROJ TIWARY | November 1, 2025 10:55 PM

:::: 31 गिद्दी 6 -मौके पर उपस्थित बीडीओ व अन्य. गिद्दी. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ के लिए प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनुप्रिया ने की. प्रशिक्षण शिविर में बीएलओ को मतदाता सूची के कार्य श्रेणी ए, बी, सी व डी के मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया तथा बीएलओ एप के उपयोग से संबंधित जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने कहा कि बीएलओ की भूमिका मतदाता सूची के शुद्धिकरण में सबसे महत्वपूर्ण है. उन्हें भौतिक सत्यापन, डाटा एंट्री व त्रुटि सुधार की प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ अनुप्रिया ने बीएलओ से बीएलओ एप के माध्यम से डाटा अपलोड करने और भौतिक सत्यापन के दौरान मिलने वाली विसंगतियों में तुरंत सुधारने को कहा. प्रशिक्षण शिविर में अजीत तिवारी, रिंकी देवी, बबिता देवी, विमला देवी, संगीता कुमारी, उषा देवी, शीला देवी, पूनम देवी, सुशीला देवी, खुर्शीदा जमाल, सलमा खातून, प्रेमा देवी, उमा देवी, सुमित्रा देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है