भगवान बिरसा मुंडा समाज की प्रेरणा थे : डीएसपी
भगवान बिरसा मुंडा समाज की प्रेरणा थे : डीएसपी
गोला. गोला प्रखंड के कोनारडीह में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि डीएसपी मिथुन कुमार मुंडा व विशिष्ट अतिथि एसआइ स्वामी रंजन ओझा, डॉ संजय मुर्मू, समाज के जिलाध्यक्ष नरेश मुंडा, गोविंद मुंडा, कपिल मुंडा, समिता सोरेन मौजूद थे. अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि श्री मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा हम लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे. इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भूमि पूजन किया गया. समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर शिवा मुंडा, दिनेश्वर बेदिया, दीपक मुंडा, अजय मुंडा, शिवा बेदिया, मनोज मुंडा, बबलू मुंडा, लोहा सिंह मुंडा, कैलाश मंडा, राजेश करमाली, संतोष करमाली, संतोष बेदिया, परमेश्वर मुंडा, कुलदीप मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
