मांगों को लेकर मुखिया संघ ने किया प्रदर्शन, बीडीओ को मांग पत्र

मांगों को लेकर मुखिया संघ ने किया प्रदर्शन, बीडीओ को मांग पत्र

By SAROJ TIWARY | November 11, 2025 10:14 PM

मांडू. प्रखंड कार्यालय के समक्ष मुखिया संघ के बैनर तले मुखिया, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों ने धरना -प्रदर्शन किया. इससे पूर्व, मांडूचट्टी से रैली निकाली गयी. रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तबदील हो गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद ने की. वक्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र में कई समस्याएं और अनियमितताएं हैं. कई विभागों के कार्यों में पारदर्शिता का अभाव है. योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जा रही है. धरना -प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें 15वें वित्त की राशि पंचायतों को शीघ्र भुगतान करने, जाति, आवासीय, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत सचिवालय से निर्गत करने, दाखिल-खारिज में कमीशनखोरी बंद करने, मनरेगा की सामग्री राशि का भुगतान करने, पंचायत में राजस्व कर्मचारी की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, वर्षों से खराब नया मोड़-गिद्दी मार्ग का निर्माण शीघ्र कराने और मनरेगा की मापी पुस्तिका समय पर पूर्ण करने जैसी मांगें शामिल हैं. मौके पर जयकुमार ओझा, मदन महतो, बुलबुल कुमारी, बैजनाथ राम, अनिता देवी, किरण देवी, नागेश्वर साव, रामसेवक महतो, मनोज महतो, गुड़िया देवी, सरोज कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है