डीलर एसोसिएशन ने कमीशन भुगतान की मांग की

डीलर एसोसिएशन ने कमीशन भुगतान की मांग की

By SAROJ TIWARY | November 6, 2025 10:48 PM

गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली पीडीएस दुकानदारों ने झारखंड सरकार से लंबित कमीशन भुगतान की मांग को लेकर नाराजगी जतायी है. डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमरलाल महतो ने बताया कि पिछले एक वर्ष से जन वितरण प्रणाली के डीलरों को कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे डीलरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशानुसार प्रत्येक माह मिलने वाला कमीशन ही दुकानदारों की आय का प्रमुख साधन है. भुगतान बंद होने से डीलरों को अपने परिवार के भरण-पोषण में भी कठिनाई हो रही है. उन्होंने बताया कि कई बार सरकार से पत्राचार कर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, परंतु अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार शीघ्र कमीशन भुगतान नहीं करती है, तो जिले भर के डीलर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व खाद्य आपूर्ति मंत्री से बकाया कमीशन भुगतान कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है