पेट्रोल पंपों पर अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

पेट्रोल पंपों पर अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

By SAROJ TIWARY | November 8, 2025 9:49 PM

गोला. सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि व हेलमेट नहीं पहनने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कठोर कदम उठाया है. गोला प्रखंड स्थित हेमतपुर के भारत पेट्रोल पंप सहित सभी पंप प्रबंधकों को अपने परिसर में नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड लगाने को कहा गया है. प्रशासन ने थाना प्रभारियों को भी कहा है कि वह नियमित रूप से पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करें. वहां की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि आदेश का पालन हो रहा है या नहीं. यदि किसी पेट्रोल पंप पर इस आदेश का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित पंप के विरुद्ध उपायुक्त को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. ऐसे मामलों में संबंधित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें और नियमों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है