: राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेताओं को मिला प्रशस्ति पत्र

: राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेताओं को मिला प्रशस्ति पत्र

By SAROJ TIWARY | November 1, 2025 10:57 PM

:: बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में विद्यालय के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय कराटे विजेताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसओ संजीत कुमार व हजारीबाग झामुमो के जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया थे. विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा माजिद ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले विद्यालय के सात छात्र-छात्राओं को 5100 रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय स्तर पर कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा पांचवीं के छात्र आर्यन कुमार को संजीव बेदिया ने मंच पर ही 1,100 रुपये की इनाम राशि देकर सम्मानित किया. श्री बेदिया ने 12वीं के तीन टॉपरों को 11 हजार, पांच हजार व ढाई हजार रुपये देकर सम्मानित करने की घोषणा की. कहा कि प्रयास करने वालों को सफलता मिलती है. प्राचार्य श्री माजिद ने विद्यार्थियों को दृढ़ निश्चय के मार्ग पर चलने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है