इनरव्हील क्लब ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया

इनरव्हील क्लब ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया

By SAROJ TIWARY | November 16, 2025 11:19 PM

रामगढ़. इनरव्हील क्लब ऑफ रामगढ़ की सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के विद्यालय उम्मीद में बाल दिवस मनाया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में गमलों में पौधे लगाये गये. मौके पर क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि सजावटी पौधे से वातावरण अधिक सुंदर और स्वच्छ लगता है. बच्चे प्रकृति से जुड़ते हैं. इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है. विद्यालय की दीवारों पर शैक्षणिक पोस्टर भी लगाये गये. बच्चों के बीच चॉकलेट के पैकेट का वितरण किया. मौके पर नमिता श्रॉफ, जनेशा वडेरा, नीरु साहनी, रंजू अग्रवाल, अनुराधा श्रॉफ, जसमीत कौर, नीति अरोरा, श्वेता जैन, प्रियंका जैन, हरमीत कौर, नवलजीत कौर, जसप्रीत कौर, पिंकी बंसल मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है