बरकाकाना : बाल मेले में बच्चों ने की जम कर मस्ती
बरकाकाना : बाल मेले में बच्चों ने की जम कर मस्ती
:::: बरकाकाना. आर्य बाल उच्च विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. विद्यालय परिसर में बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया. बाल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष नेपाल यादव, उप कोषाध्यक्ष दुर्गाचरण पासवान, उप सचिव गीता देवी, बबली सिंह थे. छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह पर रोक लगाने का संदेश दिया. छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामाग्री व टॉफी का वितरण किया गया. बाल मेले का उद्घाटन किया गया. छात्र-छात्राओं ने मेले में अपने पसंद के व्यंजनों का लुत्फ उठाया और जम कर मस्ती की. मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोरंजन होता है. मौके पर प्राचार्या अर्चना त्रिपाठी, संगीता कुमारी, सुभाष चक्रवर्ती, छोटेलाल मुंडा, साबिया खातून, प्रियंका प्रियदर्शनी, कंचन कुमारी, कुंती कुमारी, सोनी सिंह, श्वेता सिन्हा, विभा गुप्ता, दीपशिखा, शक्तिचरण पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
