स्कॉलर्स हाई : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
स्कॉलर्स हाई : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
रामगढ़. स्कॉलर्स हाई विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन गोपाल जाजू व प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने किया. मौके पर निर्णायक मंडली में प्रिया कुमारी, धनंजय पुटूस, बीरेंद्र कुमार, आर प्रसाद, नितेश कुमार मोदी, ऋषभ कुमार, अनंत कुमार, धनेश्वर, मनीष कुमार, आचमन कुमार व करण कुमार उपस्थित थे. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल इनोवेशन, स्वास्थ्य एवं तकनीकी नवाचार जैसे विविध विषयों पर अपने प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया. विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन खोज और नवाचार का समय होता है. विद्यालय की निदेशिका गीतांजलि जाजू ने भी विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की. विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य समाधान खोजने की क्षमता विकसित करना है. कार्यक्रम की सफलता में विजय कुमार और शिक्षक-शिक्षिका का योगदान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
