पतरातू प्रखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, 15 दिन का मिला समय

पतरातू प्रखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, 15 दिन का मिला समय

By SAROJ TIWARY | November 13, 2025 11:41 PM

:::स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश, अन्यथा होगी कार्रवाई पतरातू. रामगढ़ जिला प्रशासन के निर्देश पर पतरातू प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने के लिए गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान का नेतृत्व अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया ने किया. कार्यवाही की शुरुआत नलकारी पुल से की गयी, जो बेती मोड़ होते हुए लेक रिसोर्ट तक जारी रही. इस दौरान अंचल प्रशासन की टीम द्वारा अधिग्रहित भूमि की मापी की गयी. अतिक्रमणकर्ताओं को 15 दिन के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. लेक रिसोर्ट परिसर में स्थित ठेला एवं अन्य अस्थायी संरचनाओं को दो दिन में हटाने का आदेश दिया गया. अंचल अधिकारी श्री चौरसिया ने बताया कि यह अभियान पर्यटन मंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा है. प्रथम चरण में सभी अतिक्रमित भू-खंडों की पहचान व मापी का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद 15 दिन का नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जायेगा. निर्धारित अवधि के बाद यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पुलिस बल की उपस्थिति में प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पतरातू डैम क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के तहत सुंदर पार्क, बैठने की व्यवस्था व अन्य पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जायेगा. अभियान में अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पतरातू थाना के एसआइ प्रदीप कुमार व अंचल कार्यालय की टीम समेत पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है