शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं : विधायक
शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं : विधायक
गिद्दी. आदर्श बिरसा उच्च विद्यालय, चैनपुर का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. मौजूदा समय में शिक्षकों की भूमिका ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गयी है. उन्होंने यहां खेल का मैदान व भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया. समारोह में जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, पंसस रीमा कुमारी, मुखिया सिलबिना सोरेन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर महतो ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर उपमुखिया बबिता देवी, सुरेश महतो, कमनलाथ गंझू, नंदकुमार महतो, दशरथ महतो, रामचंद्र टुडू, भोला महतो, मनोज महतो, प्रधानाध्यापक पवन कुमार पांडेय, नागेश्वर महतो, प्रेम, राकेश, राजू, धनीराम मरांडी, दिलेश्वर पटेल, करमचंद सोरेन, मोनिका मुर्मू, जगदीश मरांडी, दिलीप कुमार, विशेश्वर महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
