न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग में रोजगार नहीं मिलने पर होगा आंदोलन

न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग में रोजगार नहीं मिलने पर होगा आंदोलन

By SAROJ TIWARY | November 2, 2025 11:01 PM

::::रोड सेल से जुड़ी समस्याओं को लेकर विस्थापित समिति कार्यालय में बैठक उरीमारी. न्यू बिरसा पोटंगा स्थित विस्थापित समिति कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सूरज बेसरा ने की. बैठक में रोड सेल से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापितों के हित में रोड सेल में प्रतिमाह एक लाख टन कोयला आवंटित हो, ताकि स्थानीय लोगों को उसका लाभ मिल सके. न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग सैनिक कंपनी में बेरोजगार विस्थापित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग की गयी. लोगों ने कहा कि विस्थापन के वर्षों बाद भी विस्थापित परिवारों को न्याय नहीं मिल पाया है. पुनर्वास व रोजगार की समस्या है. यदि सीसीएल प्रबंधन अगले 15 दिनों में इन मुद्दों पर कोई ठोस पहल नहीं करेगा, तो न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग सैनिक कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. सूरज बेसरा ने कहा कि विस्थापितों ने अपनी भूमि व घर देकर कंपनी को समृद्ध बनाया, लेकिन लोग सुविधाओं व रोजगार से वंचित हैं. बैठक में सोनाराम मांझी, धर्मदेव करमाली, विश्वनाथ मांझी, मनोज मुंडा, विनोद हेंब्रम, सन्नी सोरेन, उप मुखिया रवींद्र सोरेन, त्रिलोक सोरेन, मनुलाल सोरेन, झरी करमाली, अजय बेसरा, आनंद बेसरा, अजय करमाली, प्रेम सोरेन, सुखराम बेसरा, अजय मरांडी, चंद्रदेव मुंडा, बंशीलाल मुर्मू, पंकज हेंब्रम, राजेंद्र गंझू, अनुज मुंडा, अर्जुन मुंडा, मुंशी मुर्मू, मिथुन सोरेन, सुनील सोरेन, संतोष टुडू, बुधनी देवी, सरिता देवी, अनिता हांसदा, सोनमती देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है