इंटर विज्ञान में वीरेंद्र व वाणिज्य में ज्योति व पीयूष टॉपर
कुजू : जैक द्वारा आयोजित विज्ञान व वाणिज्य की इंटरमीडिएट की परीक्षा में छोटानागनपुर महाविद्यालय रामानगर रामगढ़ के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विज्ञान की परीक्षा में वीरेंद्र कुमार ने 79 प्रतिशत अंक लाकर, वाणिज्य में ज्योति कुमारी व पीयुष कुमार 73.8 प्रतिशत अंक लाकर महाविद्यालय के टॉपर रहे. वाणिज्य में आकांक्षा पांडेय 73.6 […]
कुजू : जैक द्वारा आयोजित विज्ञान व वाणिज्य की इंटरमीडिएट की परीक्षा में छोटानागनपुर महाविद्यालय रामानगर रामगढ़ के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विज्ञान की परीक्षा में वीरेंद्र कुमार ने 79 प्रतिशत अंक लाकर, वाणिज्य में ज्योति कुमारी व पीयुष कुमार 73.8 प्रतिशत अंक लाकर महाविद्यालय के टॉपर रहे. वाणिज्य में आकांक्षा पांडेय 73.6 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही. सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है. वीरेंद्र मुख्यता गया बिहार के रहने वाले हैं. वे रांची रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में अपने चाचा शैलेंद्र कुमार के यहां रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनके पिता एक किसान हैं. उसकी सफलता पर पिता उपेंद्र प्रसाद यादव व माता भारती देवी ने बधाई दी है. वीरेंद्र आगे बीएससी करने के बाद आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. कुजू डटमा मोड़ शिवपूरी कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर गोवर्द्धन साव उर्फ गोविंद प्रसाद व माता उर्मिला देवी की बेटी ज्योति कुमारी मास आइएएस ऑफिसर बनना चाहती है. उच्च शिक्षा दिलाने में हम आगे भी सहयोग करेंगे. पीयूष के पिता सुरेश तिवारी प्राइवेट जॉब में हैं. वे जमुई बिहार के रहनेवाले हैं.
वर्तमान में वे रांची रोड अशोक सिनेमा कॉलोनी में रहते हैं. पीयूष आगे सीए बन कर देश की सेवा करना चाहता है. आकांक्षा पांडेय के पिता अरगडा निवासी विनय कुमार महाविद्यालय के कर्मचारी हैं. अपनी बेटी की सफलता पर बधाई देते हुए उन्होंने आगे उच्च शिक्षा के लिए भरपूर सहयोग देने की बात कही.
