उपायुक्त ने की पर्यटन विकास व खेल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा
उपायुक्त ने की पर्यटन विकास व खेल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा
खेल विभाग से समन्वय स्थापित कर काम करें अंचल अधिकारी : डीसी ….तय समय सीमा पर काम पूरा करें अधिकारी : डीसी रामगढ़. जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में पर्यटन विकास व खेल विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने उपायुक्त को जिला खेल कार्यालय द्वारा पूर्व में किये गये निर्देशों के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने विभागीय स्तर से जिला व प्रखंड स्तर पर इंडोर और आउटडोर स्टेडियम निर्माण के कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से खेल विभाग से समन्वय स्थापित करने काे कहा. उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में काम पूरा करने को कहा. बैठक में जिला व प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम के निर्माण पर भी चर्चा की गयी. सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण के विषय पर भी विमर्श हुआ. बैठक में डीडीसी, प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
