सीसीएल अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल : अरगड्डा व ढोरी फाइनल में पहुंचे

सीसीएल अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल : अरगड्डा व ढोरी फाइनल में पहुंचे

By SAROJ TIWARY | January 16, 2026 10:23 PM

गिद्दी. अरगड्डा व ढोरी की टीम गिद्दी में चल रही सीसीएल अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला शनिवार 17 जनवरी को दोपहर में खेला जायेगा. इससे पहले, शुक्रवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल अरगड्डा बनाम बरका-सयाल के बीच खेला गया. इसमें अरगड्डा ने बरका-सयाल को 25-19, 25-14, 25-23 से पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में ढोरी ने सीआरएस बरकाकाना को 25-17, 25-15, 25-22 से हराया. अरगड्डा के कृष्णा मिश्रा तथा ढोरी के गौतम बाउरी को झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव उत्तम राज ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. इस अवसर पर अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी राजीव कुमार, मनीष, भास्कर शरद, संतोष चंद्रवेश, दुर्गेश कुमार, जन्मेजय सिंह, रंधीर सिंह, सतीश चौधरी, बीडी सिंह, प्रदीप सिंह, मधुसूदन सिंह, महेंद्र यादव, रमेश राजभर, कौशिक दत्ता, सनोज कुमार, बिरेंद्र कुमार, मोहसिन खान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है