मेला में मनोरंजन के साथ बचपन की यादें ताजा होती हैं : मंत्री

मेला में मनोरंजन के साथ बचपन की यादें ताजा होती हैं : मंत्री

By SAROJ TIWARY | January 16, 2026 10:13 PM

गोला. गोला प्रखंड के ऊपरखाखरा में धारा फॉल विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय टुसू मेला का समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं विधायक ममता देवी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि मेला अपनों को जोड़ता है. मेला में लोगों को मनोरंजन के साथ बचपन की यादें ताजा होती है. उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव सहयोग करने की बात कही. विधायक ने कहा कि यहां एक ओर धारा फॉल है, दूसरी ओर भगवान श्रीराम का मंदिर है. यहां लोगों को प्रकृति का मनोरम दृश्य के साथ पूजा-अर्चना करने का अवसर मिलता है. उन्होंने टुसू को झारखंड की सांस्कृतिक पहचान बतायी. इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मंत्री को आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र के विकास एवं जरुरी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर शिवा मुंडा, संतोष सोनी, दीपक मुंडा, जयनाथ मुंडा, मनोज मुर्मू, बद्रीनाथ किस्कू, मनसू हेंब्रम, दिनेश हेंब्रम, दिनेश बेदिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है