गैस कटर से काट कर ट्रक चालक को बाहर निकाला

दुलमी : गोला-चारू पथ के कुल्ही केझिया घाटी में गुरुवार सुबह छह बजे ट्रक, इंडिगो आैर मोटरसाइकिल की टक्कर से सभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इसमें तीन लोग घायल हो गये. ट्रक के केबिन में चालक संजय कुमार फंस कर घायल हो गये. रजरप्पा थाना के एएसआइ यूके शर्मा सदलबल पहुंच कर गैस कटर से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 10:05 AM
दुलमी : गोला-चारू पथ के कुल्ही केझिया घाटी में गुरुवार सुबह छह बजे ट्रक, इंडिगो आैर मोटरसाइकिल की टक्कर से सभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इसमें तीन लोग घायल हो गये. ट्रक के केबिन में चालक संजय कुमार फंस कर घायल हो गये. रजरप्पा थाना के एएसआइ यूके शर्मा सदलबल पहुंच कर गैस कटर से केबिन को काट कर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उधर, पल्सर मोटरसाइकिल सवार अभिषेक कुमार आैर इंडिगो कार में सवार पंकज सिंह को भी गंभीर चोट लगी है. सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में एलपी ट्रक (एनएल01के-8101), इंडिगो (जेएस01सीजे-9298) टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक आैर इंडिगो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह के दौरान यहां 50 से अधिक दुर्घटना हो चुकी है. इसमें दो लोगों की मौत एवं दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version