मजदूरों की देख रेख में हो रहा है लोडिंग कार्य

कुजू : तोपा न्यू कांटा घर के समक्ष पिछले दिनों रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीण मजदूरों द्वारा किये गये आंदोलन का असर अब दिखने लगा है. रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीण मजदूरों का यह आंदोलन अपने हक व अधिकार के लिए था. इसका नेतृत्व कासिम मियां कर रहे थे. आंदोलनकारियों की देख रेख में ट्रकों का लदाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 8:26 AM
कुजू : तोपा न्यू कांटा घर के समक्ष पिछले दिनों रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीण मजदूरों द्वारा किये गये आंदोलन का असर अब दिखने लगा है. रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीण मजदूरों का यह आंदोलन अपने हक व अधिकार के लिए था.
इसका नेतृत्व कासिम मियां कर रहे थे. आंदोलनकारियों की देख रेख में ट्रकों का लदाई कार्य किया जा रहा है. क्षेत्र के काफी संख्या में दंगल मजदूर पहुंच कर लदाई का कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण मजदूरों ने इस कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार जताया है. आभार जताने वालों में कैलाश करमाली, शंकर प्रसाद, लखदेव करमाली, महादेव रविदास, इस्लाम अंसारी, किस्टो साव, किशोर करमाली, तुलसी मुंडा, राजकुमार तूरी, एतो बास्के, अरशद अंसारी, मेराज अंसारी, शाहिद अली रीतेश कुमार, सरकार अली, कुलदीप प्रसाद महेंद्र प्रसाद, शंकर करमाली शामिल हैं.