कुजू : नकली शराब फैक्टरी पकड़ी गयी

कुजू : कुजू थाना क्षेत्र के करमडहर गांव स्थित एक घर में चल रही नकली शराब फैक्टरी का पुलिस ने उदभेदन किया. वहीं मकान मालिक अशेश्वर महतो व कारोबारी बिहार निवासी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.... कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि उक्त घर से 100 बोरे में भरी देसी शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:18 AM

कुजू : कुजू थाना क्षेत्र के करमडहर गांव स्थित एक घर में चल रही नकली शराब फैक्टरी का पुलिस ने उदभेदन किया. वहीं मकान मालिक अशेश्वर महतो व कारोबारी बिहार निवासी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि उक्त घर से 100 बोरे में भरी देसी शराब की पाउच, 19 पेटी ब्लैक रॉक, पांच पेटी रॉयल स्टेग की नकली विदेशी शराब, दो गैलन स्प्रीट, शराब बनानेवाली मशीन व 50 पेटी शराब की खाली बोतल बरामद की गयी. पुलिस ने जब्त सामग्री उत्पाद विभाग को सौंप दिया.

कुजू ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि वह छापामारी करने करमा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में करमडहर गांव के पास एक घर के बाहर दो युवक खड़े थे. उन्होंने जब युवकों से पूछताछ करने की कोशिश की, तो वे भागने लगे. दोनों को जवानों ने दौड़ कर पकड़ा. इसके बाद उस घर की तलाशी ली गयी तो अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ. उन्होंने कहा कि संभवत: यहां से नकली शराब की आपूर्ति बिहार की जाती है.