दिनदहाड़े लोगों को अगवा करने की कोशिश, दहशत
गिद्दी(हजारीबाग) : एक अपराधिक गिरोह ने मंगलवार की रात डोकाबेड़ा व डाड़ी में एक बच्चे सहित कुछ लोगों को उठाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सजगता के कारण वे लोग सफल नहीं हो पाये.... अपराधियों की इस हरकत से लोगों में डर है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वे […]
गिद्दी(हजारीबाग) : एक अपराधिक गिरोह ने मंगलवार की रात डोकाबेड़ा व डाड़ी में एक बच्चे सहित कुछ लोगों को उठाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सजगता के कारण वे लोग सफल नहीं हो पाये.
अपराधियों की इस हरकत से लोगों में डर है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वे लोग बच्चे व लोगों को क्यों उठाना चाह रहे हैं. वैसे लोग कयास लगा रहे हैं कि किडनी निकालने वाला ही अपराधियों का यह गिरोह था. लोगों ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को नहीं दी है. डाड़ी व डोकाबेड़ा में इसकी चर्चा जोरों पर है. जानकारी मिली है कि डोकाबेड़ा गांव में रहीम मियां के घर में मंगलवार रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान रात 11 बजे के आस-पास काले लिबास में तीन लोग पहुंचे और वहां पर उनलोगों ने एक बच्चे को उठाने की कोशिश की. जबरन उठाये जाने पर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. इसके बाद शादी समारोह से कई लोग बच्चे की ओर दौड़ पड़े.
अपराधी बच्चे को छोड़ कर भाग गये. बताया जाता है कि डाड़ी गांव के युगल महतो को नींद की अवस्था में उनलोगों ने रात एक बजे के आस-पास उठाने की कोशिश की, लेकिन युगल महतो जग गये. युगल महतो के हल्ला करने पर कई लोग उठ गये. लोगों के सक्रिय होने पर सभी अपराधी वहां से भाग कर डाड़ी गांव के ही जगरनाथ महतो के घर गये. वहां पर भी ग्रामीणों ने उनलोगों को घेरने की कोशिश की, लेकिन अपराधी बेलोरो से भाग गये. युगल महतो ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच-छह के आस-पास थी. अपराधियों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने घंटों पीछा किया, लेकिन वे लोग पकड़ में नहीं आये.
