रैयतों ने छह घंटे तक परेज का काम ठप कराया

केदला : जमीन के बदले नौकरी आैर मुआवजा की मांग को लेकर रहमत नगर के रैयतों ने गुरुवार को सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना का संपूर्ण काम ठप करा दिया. छह घंटे तक परियोजना का उत्पादन कार्य प्रभावित रहा. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हुआ. इसके बाद प्रबंधन आैर रैयतों के बीच पीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 1:27 AM

केदला : जमीन के बदले नौकरी आैर मुआवजा की मांग को लेकर रहमत नगर के रैयतों ने गुरुवार को सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना का संपूर्ण काम ठप करा दिया. छह घंटे तक परियोजना का उत्पादन कार्य प्रभावित रहा. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हुआ. इसके बाद प्रबंधन आैर रैयतों के बीच पीओ कार्यालय में वार्ता हुई. परियोजना के पीओ अनिरुद्ध सिंह ने रैयतों को जमीन मामले के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

इसके बाद रैयतों ने आंदोलन स्थगित कर दिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस नेता हजारीबाग लोकसभा के अध्यक्ष रियाज ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग कंपनी बीजीआर को उलहरा के समीप वर्क शॉप खोलने के लिए जमीन दे दी, लेकिन रैयतों को नौकरी व मुआवजा नहीं दिया गया. इसके कारण ही आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन में लालजी मांझी, तालो, अजय, शिकारी शामिल थे.