ग्रामीणों ने की खरीदार की धुनाई

पतरातू : क्रेता व विक्रेता दोनों के लिए चौंकाने वाली खबर यह है कि अब इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी भरोसे के लायक नहीं रहा. पतरातू के लबगा में हुए एक मामले के प्रकाश में आने से इस बात का खुलासा हुआ है. सोमवार को धान खरीदार रांची पिस्का नगड़ी निवासी मनोज कुमार को लबगा के किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:35 AM
पतरातू : क्रेता व विक्रेता दोनों के लिए चौंकाने वाली खबर यह है कि अब इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी भरोसे के लायक नहीं रहा. पतरातू के लबगा में हुए एक मामले के प्रकाश में आने से इस बात का खुलासा हुआ है. सोमवार को धान खरीदार रांची पिस्का नगड़ी निवासी मनोज कुमार को लबगा के किसानों ने धान खरीद में बेइमानी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
मनोज इलेक्ट्रॉनिक कांटा के जरिये विगत एक सप्ताह से इस क्षेत्र में धान की खरीदारी कर रहा था. धान खरीद में वह इलेक्ट्रॉनिक कांटा के दिखाने के साथ खुद को ईमानदार बताता था. लेकिन धान के बोरे की कम वजन की चर्चा हुई तो बाद में ग्रामीणों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटा में वजन किये गये बोरे को साधारण कांटा वाले तराजू से वजन किया. तब जाकर तकरीबन सभी बोरे में 15 से 20 किलो धान की बेइमानी का मामला सामने आया. दरअसल मनोज इलेक्ट्रॉनिक कांटा को कंट्रोल करने वाला एक रिमोट अपनी जेब में रखता था.
कांटा पर जब धान तौला जाता था तो वह पॉकेट में रखे रिमोट के जरिये वजन में हेराफेरी कर देता था. एक सप्ताह में विभिन्न जगहों पर इस कारनामे को अंजाम देने के कारण धीरे-धीरे ग्रामीणों के बीच बोरे का वजन कम होने की चर्चा हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी रणनीति बनाते हुए मनोज को रंगे हाथ पकड़ा. ग्रामीणों ने मनोज की धुनाई भी की और उसका पिकअप वाहन जेएच01एवीटी-0689 जब्त कर लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि अब तक वह लाखों रुपये की बेइमानी कर चुका है. वह जब तक लोगों का पैसा वापस नहीं करेगा, तब तक उसे नहीं छोड़ा जायेगा. समाचार लिखे जाने तक मनोज ग्रामीणों के कब्जे में था.