सरकारी घोषणा का अब भी है इंतजार

गोला : गोला के टोनागातू स्थित आईपीएल फैक्टरी में गोलीकांड मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा जांच का आदेश दिया गया है. यह जांच कब तक पूरा होगी, यह तो अधिकारी ही बतायेंगे. लेकिन गोलीकांड के शिकार हुए लोग एवं मारे गये दशरथ नायक व फुतू महतो के परिजन सरकारी घोषणा का अब भी इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:15 AM
गोला : गोला के टोनागातू स्थित आईपीएल फैक्टरी में गोलीकांड मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा जांच का आदेश दिया गया है. यह जांच कब तक पूरा होगी, यह तो अधिकारी ही बतायेंगे. लेकिन गोलीकांड के शिकार हुए लोग एवं मारे गये दशरथ नायक व फुतू महतो के परिजन सरकारी घोषणा का अब भी इंतजार कर रहे हैं.
ग्रामीणों को अब लगने लगा है कि घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन के नजर में यहां कोई बड़ी घटना हुई ही नहीं है. प्रशासन का जो अबतक की रवैया रहा है. उससे पता चलता है कि प्रशासन मामले को रफा-रफा करना चाह रहा है. जिससे लोगों को मुआवजा मिलने की संभावना क्षीण नजर आ रही है.
झामुमो व कांग्रेस ने दी सहायता राशि: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा घोषणा किये जाने के बाद गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पहुंचे. इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो, बरतू करमाली, करम नायक, सागर रजवार, करमू, पवन, योधेश्वर सिंह भोगता, नरेश हांसदा, विश्राम मांझी, राम कुमार, विजय कुमार सहित कई लोग मृतक दशरथ नायक व फुतू महतो के परिजनों को 20-20 हजार रुपया सहायता राशि दी. साथ ही सरकार से अविलंब मुआवजा राशि देने की मांग की. इसके अलावा कांग्रेस के अरुण सिन्हा, नवीन सिंह, कमाल शहजादा, राम विनय महतो, चंद्रशेखर पटवा, शिव कुमार महतो, एनामुल अंसारी, सखीचंद स्वर्णकार के द्वारा दोनों मृतक के परिजनों के बीच खाद्य सामग्री व ढाई – ढाई हजार रुपया नगद सहायता राशि दी.
‘आप’ के कार्यकर्ता भी पहुंचे मृतकों के घर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बसंत हेतमसरिया, पवन पांडेय के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता मृतक के परिजनों से मिले और सांत्वना दी. नेताओं ने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों को 50-50 लाख एवं घायलों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा राशि दे. मौके पर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बबलू खान, अजीत सिंह राठोर, काशीनाथ बेदिया, अजय बेदिया, राजन, अनिल झा, लक्ष्मण, आलोक, एस के सिंह सहित कई मौजूद थे.