रिश्वत लेते सहायक सर्वे सेटलमेंट अफसर गिरफ्तार

हजारीबाग एसीबी की कार्रवाई रामगढ़ : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सहायक सर्वे सेटलमेंट पदाधिकारी लाल बाबू को दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. वह सर्वे कैंप कार्यालय में कुंदरु कला के दीपक कुमार से जमीन का रकबा सुधारने के एवज में घूस ले रहे थे. इससे पूर्व शिकायतकर्ता दीपक ने एसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:56 AM
हजारीबाग एसीबी की कार्रवाई
रामगढ़ : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सहायक सर्वे सेटलमेंट पदाधिकारी लाल बाबू को दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. वह सर्वे कैंप कार्यालय में कुंदरु कला के दीपक कुमार से जमीन का रकबा सुधारने के एवज में घूस ले रहे थे. इससे पूर्व शिकायतकर्ता दीपक ने एसीबी से घूस मांगने की शिकायत की थी.
डीएसपी प्राणरंजन के नेतृत्व में बुधवार को एसीबी की टीम टायर मोड़ स्थित सर्वे कैंप कार्यालय पहुंची. दीपक ने केमिकल लगे नोट जैसे ही लाल बाबू को दिया, उसी वक्त एसीबी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद लालबाबू को गिरफ्तार कर टीम हजारीबाग ले गयी.