देशव्यापी हड़ताल को सफल बनायें

गिद्दी (हजारीबाग) : दो सितंबर को होने वाले देशव्यापी हड़ताल को लेकर बुधवार को रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला में संयुक्त मोरचा के बैनर तले पीट मीटिंग की गयी. मीटिंग में मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह व अन्य ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 11:38 PM
गिद्दी (हजारीबाग) : दो सितंबर को होने वाले देशव्यापी हड़ताल को लेकर बुधवार को रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला में संयुक्त मोरचा के बैनर तले पीट मीटिंग की गयी. मीटिंग में मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह व अन्य ने अपनी-अपनी बातें रखी.
वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कोयला उद्योग आज संकट के दौर से गुजर रहा है. अभी तक वेतन समझौता के लिए वेजबोर्ड का गठन नहीं किया गया. कोयला उद्योग के प्रति सरकार का नजरिया सकारात्मक नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन ने सैकड़ों कोयला खदानों का क्लोजर रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को सौंप दिया है. कोयला उद्योग की मौजूदा स्थिति का आकलन इसी से किया जा सकता है.
वक्ताओं ने मजदूरों से दो सितंबर को आहूत देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. इसकी अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की. इस मौके पर कामेश्वर सिंह, नान्हू पाल, चंद्रशेखर, महादेव मांझी, अमृत सिंह, कृष्णा पासवान, शंभु व अन्य उपस्थित थे.