फैक्टरी का निरीक्षण किया

पतरातू़ : जिला व एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने पतरातू औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी केपी एग्रो एंड कंपनी का निरीक्षण किया. अधिकारियों में एसी सुनील कुमार, एक्साइज विभाग के सहायक आयुक्त रामविला रवानी, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, स्वेता कुमारी शामिल थे. फैक्टरी में बननेवाले गोधन पशु आहार का निरीक्षण किया. फैक्टरी के संचालकों द्वारा लाइसेंस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 11:58 PM
पतरातू़ : जिला व एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने पतरातू औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी केपी एग्रो एंड कंपनी का निरीक्षण किया. अधिकारियों में एसी सुनील कुमार, एक्साइज विभाग के सहायक आयुक्त रामविला रवानी, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, स्वेता कुमारी शामिल थे. फैक्टरी में बननेवाले गोधन पशु आहार का निरीक्षण किया. फैक्टरी के संचालकों द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है. अधिकारियों ने फैक्टरी का भौतिक सत्यापन किया. सीओ अजय कुमार तिर्की, सीआइ शिबू उरांव, अमीन दशरथ प्रसाद समेत संचालक आलोक कुमार व रजनीश कुमार उपस्थित थे.