भुजाली से मार कर पेट्रोल पंप मालिक से 10 लाख लूटे

गोला (रामगढ़) : गोला हेमतपुर स्थित जय हिंद पेट्रोल पंप के मालिक सुशील कुमार सिंह काे अपराधियाें ने भुजाली से मार कर घायल कर दिया. उनसे 10.25 लाख रुपये लूट लिये. घटना गोला रेलवे क्रोसिंग के समीप शाम 7.30 बजे घटी. अपराधी घटनास्थल पर मोटरसाइकिल भी छोड़ कर भाग गये. घायल पेट्राेल पंप के मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:57 AM

गोला (रामगढ़) : गोला हेमतपुर स्थित जय हिंद पेट्रोल पंप के मालिक सुशील कुमार सिंह काे अपराधियाें ने भुजाली से मार कर घायल कर दिया. उनसे 10.25 लाख रुपये लूट लिये. घटना गोला रेलवे क्रोसिंग के समीप शाम 7.30 बजे घटी. अपराधी घटनास्थल पर मोटरसाइकिल भी छोड़ कर भाग गये. घायल पेट्राेल पंप के मालिक के सिर में 15 टांके लगाये गये हैं.

गाड़ी के आगे बाइक लगा कर किया हमला : जानकारी के अनुसार, हेमतपुर स्थित अपने पेट्रोल पंप से सुशील कुमार सिंह स्कॉर्पियो से ओरमांझी, रांची स्थित अपने घर जा रहे थे.

गोला -सिकिदिरी पथ पर गोला रेलवे क्रोसिंग के समीप इनकी गाड़ी धीरे होते ही अपराधियों ने आगे आकर बीच सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने शीशा तोड़ कर सुशील कुमार सिंह पर हमला कर दिया. सुशील नीचे उतर गये. इस क्रम में अपराधियों ने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी. भुजाली से हमला कर दिया.

अपराधी इनकी गाड़ी में रखे रुपयों से भरा अटैची लेकर सिकिदिरी की ओर भाग गये. घायल सुशील को किसी तरह गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है. सुशील ने बताया कि सभी अपराधी चेहरा ढके हुए थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू की. इससे पूर्व भी रायपुरा रेलवे फाटक के समीप एक एजेंट से 60 हजार रुपये की लूट की जा चुकी है.