भुरकुंडा के प्रिंस को यूपीएससी में 554 वां रैंक
भुरकुंडा : भुरकुंडा सौंदा डी के प्रिंस विक्रम को यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 554 वां रैंक मिला है. प्रिंस की सफलता पर पिता पीके रामदास, माता पूनम देवी, बहन पूजा कुमारी फूले नहीं समा रहे. प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 2005 में […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा सौंदा डी के प्रिंस विक्रम को यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 554 वां रैंक मिला है. प्रिंस की सफलता पर पिता पीके रामदास, माता पूनम देवी, बहन पूजा कुमारी फूले नहीं समा रहे.
प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 2005 में डीएवी बरकाकाना, इंटर की परीक्षा कोटा से पास की. इसके बाद 2013 में बीएचयू से आइआइटी की परीक्षा में सफलता मिली. 2014 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटे गये.
प्रिंस ने कहा कि असफलता से हमें सीख मिलती है. इससे हताश नहीं होना चाहिए. मेहनत करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए रोजाना कम से कम 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी है. बताया कि अगस्त 2015 में पीटी, दिसंबर 2015 में मेंस परीक्षा का रिजल्ट आया था. पिता पीके रामदास सेंट्रल सौंदा में मैनेजर हैं. बहन हैदराबाद में बैंक पीओ है. माता गृहिणी हैं. पिता ने कहा कि प्रिंस शुरू से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित रहा है.
