तीन ट्रकों से डीजल की चोरी

तीन ट्रकों से डीजल की चोरी कुजू.तोपा लोकल सेल में कोयला लोड करने आये तीन ट्रकों से 340 लीटर डीजल की चोरी कर ली गयी. डीजल चोरी गयी ट्रकों की संख्या बीआर21जी-4780, बीआर01जीडी-0322 व बीआर27ए-7935 शामिल है. चोरों ने ट्रक संख्या जेएच02एजे-8735 से डीजल टंकी का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. ट्रकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:49 PM

तीन ट्रकों से डीजल की चोरी कुजू.तोपा लोकल सेल में कोयला लोड करने आये तीन ट्रकों से 340 लीटर डीजल की चोरी कर ली गयी. डीजल चोरी गयी ट्रकों की संख्या बीआर21जी-4780, बीआर01जीडी-0322 व बीआर27ए-7935 शामिल है. चोरों ने ट्रक संख्या जेएच02एजे-8735 से डीजल टंकी का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. ट्रकों से डीजल चोरी गये चालकों का कहना है कि दिन में लाइनिंग के नाम पर प्रति ट्रक 50 रुपये लिये जाते हैं. रात में उनके द्वारा ही ट्रकों से डीजल चोरी की जाती है.