आपसी कलह से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी

सिंचाई कूप में कूद कर दे दी जान रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के कांजों गांव में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदखुशी कर ली है. मृतका 22 वर्षीय सिंधु देवी ने अपनी जान गांव के बाहर स्थित एक सिंचाई कूप में कूदकर दे दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 1:51 AM
सिंचाई कूप में कूद कर दे दी जान
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के कांजों गांव में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदखुशी कर ली है. मृतका 22 वर्षीय सिंधु देवी ने अपनी जान गांव के बाहर स्थित एक सिंचाई कूप में कूदकर दे दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 महीने पहले बांका जिले के नया गांव निवासी छटू पंडित ने अपनी पुत्री सिंधु की शादी रामगढ़ के कांजों गांव के हुरार पंडित के बेटेबंबु पंडित के साथ करायी थी. शादी के तीन चार महीने के बाद उसके पति, सास व ससुर के साथ किसी बात को लेकर विवाद भी था.
जिसके वजह से एक महीने पहले वह अपने ससुराल से किसी से कुछ कहे बगैर भाग गई थी, लेकिन बाद में फिर लौट आई थी. सामाचार लिखे जाने तक उक्त महिला के शव को कूप से नहीं निकाला गया था और पुलिस भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. हालांकि कांजो गांव के ग्राम प्रधान श्रवण कुंवर ने रामगढ़ थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी है.