ओके… 108 बच्चों को दिये गये गर्म वस्त्र

ओके… 108 बच्चों को दिये गये गर्म वस्त्र 12 चितरपुर ए. बच्चों को गर्म वस्त्र देते संत अन्ना धर्म समाज के लोग.गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के नावाजार स्थित लियोना एकेडमी विद्यालय में शनिवार को छात्रों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया. इस दौरान संत अन्ना धर्म समाज की ओर से 108 बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:30 PM

ओके… 108 बच्चों को दिये गये गर्म वस्त्र 12 चितरपुर ए. बच्चों को गर्म वस्त्र देते संत अन्ना धर्म समाज के लोग.गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के नावाजार स्थित लियोना एकेडमी विद्यालय में शनिवार को छात्रों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया. इस दौरान संत अन्ना धर्म समाज की ओर से 108 बच्चों को वस्त्र दिये गये. मौके पर सिस्टर मेरी ने कहा कि बच्चों की सेवा करना पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि कई बच्चे स्वेटर के अभाव में विद्यालय नहीं आ पाते है. मौके पर फादर सह सचिव माइकल लकड़ा, प्रवीणा लकड़ा, प्रधानाध्यापिका रीना टोप्पो, शांति सुजाता मिंज सहित कई शामिल थे.