ठेकेदार एसोसिएशन गठन का मामला तूल पकड़ा

ठेकेदार एसोसिएशन गठन का मामला तूल पकड़ा रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट में ठेकेदार एसोसिएशन का गठन सात दिसंबर को किया गया है. यह मामला क्षेत्र में तूल पकड़ रहा है. एसोसिएशन के कई सदस्यों ने गठन का विरोध किया और कहा है कि बिना सूचना के हमलोगों को कार्यकारिणी का सदस्य बना दिया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:58 PM

ठेकेदार एसोसिएशन गठन का मामला तूल पकड़ा रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट में ठेकेदार एसोसिएशन का गठन सात दिसंबर को किया गया है. यह मामला क्षेत्र में तूल पकड़ रहा है. एसोसिएशन के कई सदस्यों ने गठन का विरोध किया और कहा है कि बिना सूचना के हमलोगों को कार्यकारिणी का सदस्य बना दिया गया है. इस संदर्भ में कुमूद सिंह ने कहा है कि कमेटी गठन में मेरी कोई भागीदारी और मैं पूर्व के गठित संवेदक संघ सदस्य के रूप में हूं. इसके अलावा सुरेंद्र चौबे, अरुण कुमार ठाकुर व उपदेश सिंह ने भी कहा है कि एसोसिएशन के गठन की जानकारी हमलोगों को नहीं है. जबकि हमलोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. हम सभी संवेदक पूर्व में गठित ज्योतिंद्र चौधरी के नेतृत्व वाली कमेटी के सदस्य हैं और बने रहेंगे. बताते चले कि पिछले माह रजरप्पा में संवेदक संघ का गठन किया गया था. इसमें अध्यक्ष ज्योतिंद्र चौधरी व सचिव जगदीश महतो के अलावा कई लोग कमेटी में शामिल थे. जबकि गत दिन ठेकेदार एसोसिएशन का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष राधाकृष्ण मेनन व सचिव दिलीप चौधरी बने हैं. एसोसिएशन के कई कार्यसमिति सदस्यों ने इसमें रहने से इनकार कर दिया है. उधर, संवेदक संघ के अध्यक्ष ज्योतिंद्र चौधरी ने कहा है कि पूर्व में गठित सदस्यों को जान कर दोबारा बने एसोसिएशन में नाम दे दिया गया है.