तीन घरों से हजारों की चोरी

तीन घरों से हजारों की चोरीघर में ताला बंद कर धान काटने के लिए गये थे गोला. गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लिपिया गांव के तीन घरों में चोरों ने दिन-दहाड़े ताला तोड़ कर हजारों रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है कि अनिल सोरेन, शिबू माांझी अौर अमृत करमाली घर में ताला लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:22 PM

तीन घरों से हजारों की चोरीघर में ताला बंद कर धान काटने के लिए गये थे गोला. गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लिपिया गांव के तीन घरों में चोरों ने दिन-दहाड़े ताला तोड़ कर हजारों रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है कि अनिल सोरेन, शिबू माांझी अौर अमृत करमाली घर में ताला लगा कर धान काटने के लिए गये थे. इस बीच चोरों ने सभी घरों का ताला तोड़ कर घर में रखे रुपये अौर आभूषण लेकर भाग गये. इस बाबत थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना नहीं दी गयी है. लिपिया गांव के एक विद्यालय से तड़ित चालक की चोरी की खबर है.