कैंसर पीड़ित की मदद की गयी

कैंसर पीड़ित की मदद की गयी 4बीएचयू-36-मदद जुटाने निकले जितेंद्र व अन्य.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के रसदा गांव निवासी कैंसर पीड़ित सुबोध राम की मदद के लिए पूर्व मुखिया जितेंद्र मुंडा ने गांव में घूम-घूम कर आर्थिक सहयोग किया. जितेंद्र ने कहा कि सुबोध काफी गरीब है. उन्होंने गांव के लोगों व समाजसेवियों से सुबोध की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:33 PM

कैंसर पीड़ित की मदद की गयी 4बीएचयू-36-मदद जुटाने निकले जितेंद्र व अन्य.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के रसदा गांव निवासी कैंसर पीड़ित सुबोध राम की मदद के लिए पूर्व मुखिया जितेंद्र मुंडा ने गांव में घूम-घूम कर आर्थिक सहयोग किया. जितेंद्र ने कहा कि सुबोध काफी गरीब है. उन्होंने गांव के लोगों व समाजसेवियों से सुबोध की मदद के लिए आगे आने की अपील की. शुक्रवार को मदद जुटाने में जितेंद्र के साथ रोशन गोप, अनिल ठाकुर, रंजीत ठाकुर, अरुण साव, लालू महतो व रमेश गोप भी थे.