पारो, रत्नी व गणिता ने दौरा किया

पारो, रत्नी व गणिता ने दौरा किया3बीएचयू-2-रत्नी, 3-गणिता, 4-पारो.उरीमारी. पोटंगा पंचायत के मुखिया पद के विभिन्न प्रत्याशियों का दौरा बुधवार को भी जारी रहा. पारो देवी ने तिलैया, असवा व पोटंगा का दौरा कर कहा कि यहां की जनता को न्याय दिला कर रहूंगी. विकास ही मेरा मकसद है. रैली में चरका करमाली, महेश गंझू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:28 PM

पारो, रत्नी व गणिता ने दौरा किया3बीएचयू-2-रत्नी, 3-गणिता, 4-पारो.उरीमारी. पोटंगा पंचायत के मुखिया पद के विभिन्न प्रत्याशियों का दौरा बुधवार को भी जारी रहा. पारो देवी ने तिलैया, असवा व पोटंगा का दौरा कर कहा कि यहां की जनता को न्याय दिला कर रहूंगी. विकास ही मेरा मकसद है. रैली में चरका करमाली, महेश गंझू आदि शामिल थे. रत्नी देवी ने कहा कि मेरा मकसद पंचायत के लोगों का सर्वांगीण विकास है. गणिता देवी ने भी जनता से समर्थन मांगा.