जीत हुई, तो समस्याओं को दूर करेंगे : नरेश महतो

जीत हुई, तो समस्याओं को दूर करेंगे : नरेश महतोफोटो 1गिद्दी7-जनसंपर्क करते नरेश महतो गिद्दी(हजारीबाग). मांडू प्रखंड भाग तीन के जिप उम्मीदवार नरेश महतो ने मंगलवार को क्षेत्र के बुमरी, चपरी, कंजगी, पडरिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जिप उम्मीदवार नरेश महतो ने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों में मेरे पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 10:24 PM

जीत हुई, तो समस्याओं को दूर करेंगे : नरेश महतोफोटो 1गिद्दी7-जनसंपर्क करते नरेश महतो गिद्दी(हजारीबाग). मांडू प्रखंड भाग तीन के जिप उम्मीदवार नरेश महतो ने मंगलवार को क्षेत्र के बुमरी, चपरी, कंजगी, पडरिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जिप उम्मीदवार नरेश महतो ने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों में मेरे पक्ष में हवा बह रही है. लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता के रूझान से पता चल रहा है कि इस बार हमारी जीत सुनिश्चित है. किसानों की कई समस्याएं है. क्षेत्र की जनता हमें विजयी बनायेगी, तो मैं उनके समस्याओं को दूर करने के लिए पहल करेंगे. उन्होंने लोगों से गुब्बारा छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में मोनिका देवी, फुलको देवी, शीला देवी, ममता देवी, दुलारी, कुंती, कौशल्या, रूदनी, संगीता, रिंकी, रीना, शांति, सुरेंद्र नायक, बाबूराम बेदिया, वंशी नायक, रंजीत कुमार, सोहन बेदिया, बिरेंद्र बेदिया, वीरू, देवानंद बेदिया, अमर बेदिया आदि शामिल थे.