योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी : सरिता

योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी : सरिता फोटो – 30 घाटो -5 समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी सरिता घाटोटांड़. मांडू भाग एक की जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार सरिता देवी ने सोमवार को बारू घुटू पूर्वी व बारूघुटू मध्य पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:48 PM

योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी : सरिता फोटो – 30 घाटो -5 समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी सरिता घाटोटांड़. मांडू भाग एक की जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार सरिता देवी ने सोमवार को बारू घुटू पूर्वी व बारूघुटू मध्य पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे चुनाव जीत कर आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है. जनसंपर्क अभियान में प्यारी महतो, हेम लाल महतो, मिट्ठू कुमार महतो, ईश्वर दयाल, लटन गंझू, मो मतीन, मो कैसर, राजू गंझू, कंचन देवी, आशा देवी भुनेश्वर साव, श्याम, वासुदेव पासवान, दिनेश गंझू आदि शामिल थे.